गाजियाबाद । संकल्प जन सेवा ट्रस्ट द्वारा लॉक डाउन से प्रभावित लोहा मंडी झोपडपट्टी, नासिर पुर फाटक ,राकेश मार्ग ,यशोदा हॉस्पिटल ,नेहरू नगर क्षेत्र में गरीब जरूरतमंद लोगों को 400 पैकेट भोजन का वितरण किया गया ।
ट्रस्ट के संरक्षक व समाजसेवी श्री अशोक अग्रवाल ने कहा कि लोक डाउन से देश के सभी नागरिक प्रभावित हुए हैं परंतु गरीब व मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित है उनके सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है ऐसे में साधन संपन्न लोगों को आगे आकर हाथ बढ़ाना चाहिए ।
ट्रस्ट के चेयरमैन सामाजिक एवं भाजपा कार्यकर्ता देवेंद्र कुमार ने गरीबों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन सभी लोगों की सराहना की जो कोरोना के इस दौर में अपने परिवार की चिंता किए बगैर अपनी अपनी सेवाओं में लगे हुए हैं और जरूरतमंदों तक भोजन व राहत सामग्री तथा अन्य प्रकार की सुविधाएं पहुंचाने में दिन-रात जुटे हुए हैं।
ट्रस्ट के महासचिव व ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट के कार्यकारिणी सदस्य श्री आशीष अग्रवाल ने लोकडाउन को जरूरी बताते हुए सभी लोगों से लोकडाउन का पालन करने की अपील की तथा संकट के इस दौर में अधिक से अधिक गरीबों की मदद करने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर प्रतिभा अग्रवाल ,संतोष अग्रवाल, नमन ,तुषार ,कन्हैया लाल अग्रवाल, प्रदीप साहनी, शिखर ,अंशुल ,आशीष कंसल ,राहुल टंडन ,शंकर गुप्ता, डॉक्टर सरिता तायल, सार्थक गर्ग, समर्थ गर्ग आदि अनेक लोगों ने सहयोग किया।
गरीब जरूरतमंद लोगों को 400 पैकेट भोजन वितरण किया